Delv Ai Success Story : 16 साल की लड़की ने बना डाली 100 करोड़ की AI कंपनी, हकीकत जान चौंक जायेंगे आप !

Nirali Vaghasiya
8 Min Read
Delv Ai Success Story

Delv Ai Success Story

Delv Ai Success Story : Delv Ai Success Story: आपने व्यवसाय और स्टार्टअप की दुनिया में कई सारे सफल स्टार्टअप संस्थापकों की कहानी को पढ़ा होगा, परन्तु आज हम आप सभी के लिए एक ऐसी लड़की की स्टार्टअप की कहानी लेकर आए हैं जो केवल 16 साल की हैं और इस 16 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने करोड़ो की कंपनी बना डाली है।

Delv Ai Success Story
Delv Ai Success Story

Delv Ai Success Story-आज के इस लेख में हम जिस स्टार्टअप संस्थापक की बात कर रहे हैं उनका नाम प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Avasthi) हैं जिन्होंने मात्र 16 साल की अवस्था में एक करोड़ो की कंपनी बना दी हैं। जिस छोटी अवस्था में इनकी उम्र के बच्चे स्कूल में पढ़ाई और खेल-कूंद करते हैं और वह पढाई करते हुए ये सोचते है कि वह भविष्य में क्या करेंगें उसी उम्र में 16 वर्ष की प्रांजलि ने भविय में आने वाली AI तकनीक की दिशा में AI कंपनी शुरू की थी जिसकी मूल्य आज 100 करोड़ रूपये से भी अधिक हैं।

यह सुनने में जितनी हैरानी होती है उतना ही आज की पीड़ी पर गर्व महसूस होता है भले ही यह बात सुनने में अजीव लगती है लेकिन यह 100 फीसदी सच है कि एक 16 साल की लड़की ने 100 करोड़ की कंपनी बना डाली हैं, आम तौर पर ऐसा गजब कारनामा कम ही होता है और यही कारण है हम आपको आज इस 16 साल की लड़की की कामयाबी को हम शेयर कर रहे हैं आज के इस लेख में आप प्रांजलि अवस्थी के बारे में जानेंगे और Delv AI Success Story के बारे में पढ़ेंगे।

कंपनी नाम Delv AI – (Delv Ai Success Story)

Delv Ai Success Story
Delv Ai Success Story

प्रांजलि अवस्थी द्वारा साल 2022 में अपने पिता के सहयोग से Delv AI नाम की एक AI कंपनी को शुरू किया गया था। इस कंपनी में प्रांजलि ने कोडिंग की मदद से Delv Ai नामक एक Artificial Intelligence (AI) प्रोग्राम को बनाया जिसका कार्य एक त्वरित सारांश और वास्तविक लेखों की जानकारी (Data) को एकत्रित करके लोगो को प्रदान करना हैं।

वर्तमान समय की बात करें तो प्रांजलि के इस Delv AI ने AI Technology Industry में धमाल मचा रखा है, जहाँ लोग AI के बढ़ते उपयोग को लेकर डरते हुए नकारात्मक सवाल उठाते है है और इसे मानव युग के लिए अभिशाप के तौर पर दिखने की कोशिश करते है वहीं दूसरी और इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रोजगार पैदा करने और सीखने में हो रहा है इस AI के क्षेत्र में ही प्रांजलि ने AI की ही मदद से मात्र 16 साल की उम्र में आज एक 100 करोड़ की कंपनी बनाकर तैयार क्र दी हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें उन्होंने अपनी कम्पनी में 10 लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवाया हैं और अपनी कंपनी के सभी मुख्य ऑपरेशन्स जैसे – कोडिंग, कस्टमर सर्विस आदि को प्रांजलि स्वयं देखती हैं।

Delv.AI का काम क्या है? – (Delv Ai Success Story)

Delv.AI एक वेबसाइट जैसी है जो लोगो के द्वारा सर्च प्रक्रिया को आसान बनाती है आपको केवल टाइप करना है ये आपको सही सटीक और आसान लेखों तक पहुंचाएगा जिसमें जरुरत के ग्राफ,चार्ट्स आदि भी शामिल होंगें इसके उपयोग से आपकी लगभग 80 प्रतिशत मेहनत बच सकती है।

कंपनी को प्राप्त हुई हैं इतनी फंडिंगप्रांजलि अवस्थी ने Delv Ai कंपनी को साल 2022 में स्थापित किया था और अभी तक उनकी AI कंपनी को स्टार्टअप निवेशकों की तरफ से $450,000 की फंडिंग (वित्त पोषण) मिल चुकी हैं। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 3.7 करोड़ रुपए होते है जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान में Delv AI कंपनी की कीमत $12 मिलियन (100 करोड़) हैं। कंपनी की संस्थापक प्रांजलि अवस्थी को अब तक जितनी भी फंडिंग प्राप्त हुई हैं वह उन्हें केवल अपने AI बिज़नेस मॉडल के माध्यम से मिली है और आशा है फ्यूचर में Delv Ai के निवेशकों में वृद्धि होने से फंडिंग राशि भी बढ़ सकती हैं।

कैसे 16 साल की लड़की ने बना डाली 100 करोड़ की कंपनी – (Delv Ai Success Story)

Delv Ai Success Story
Delv Ai Success Story

आप में से कई सारे लोग शायद यह सोच रहे होंगे की मात्र एक 16 साल की लड़की ने 100 करोड़ की इतनी बड़ी कंपनी कैसे बना दी, दरसल प्रांजलि की पूरी सफलता का श्रेय उनके इंजिनियर पिता को जाता हैं। जिन्होंने उसके इंटरेस्ट को बाखूबी समझा और उसे इस दिशा में शिक्षा दी प्रांजलि उनके पिता से महज 7 साल की उम्र में कोडिंग करना सीखना शुरू किया था।

प्रांजलि सिर्फ 13 साल की थी जब उन्हें अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला।फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्रांजलि ने अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम किया, उनके बाद उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में साल 2022 में Delv AI नाम की कंपनी की शुरुआत की। जिसकी मूल्य आज के समय 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं।

कोविड के दौरान हफ्ते में 20 घंटे करती थी इंटर्नशिप – (Delv Ai Success Story)

उन्होंने मीडिया आउटलेट को बताया कि वह 11 साल की उम्र में भारत से परिवार के साथ फ्लोरिडा चली गईं और कंप्यूटर विज्ञान और मैथ्स की दुनिया उनके लिए खुल गई। 13 साल की उम्र में, उन्होंने स्कूल जाने के साथ-साथ फ्लोरिडा इंटरनल यूनिवर्सिटी में मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए यूनिवर्सिटी रिसर्च लैब्स में इंटर्नशिप शुरू कर दी।

कोविड के दौरान, वह हफ्ते में लगभग 20 घंटे इंटर्नशिप करती थी क्योंकि उसका स्कूल वर्चुअल हो गया था।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Delv Ai Success Story” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।

ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे।

यह भी पढे : Tech Burner Net Worth : 29 साल कि उम्र मे करोड़ों का मालिक है शख्स, जानिए पूरी जानकारी। 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *