Pushpa 2 : 500 करोड़ में बनी ‘पुष्‍पा 2’ ने रिलीज से पहले ही कमा लिए हैं 1200 करोड़? अल्‍लू अर्जुन ने रचा नया इतिहास

Nirali Vaghasiya
7 Min Read
Pushpa 2

Pushpa 2

Pushpa 2 : स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही ‘पुष्‍पा: द रूल’ के लिए दर्शकों की बेताबी क‍िसी से छ‍िपी नहीं है। टीजर रिलीज के बाद अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म ने दीवानगी और बढ़ गई है। इस बीच एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्‍म ने प्री-र‍िलीज ब‍िजनस से ही 1200 करोड़ से अध‍िक की कमाई कर ली है।

Pushpa 2
Pushpa 2

इसमें कोई दोराय नहीं है कि 2021 में ‘पुष्‍पा: द राइज’ की रिलीज होने के बाद यह फिल्‍म फ्रेंचाइजी ‘फ्लावर नहीं फायर’ बन चुकी है। सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का सीक्‍वल अब पुष्‍पाराज के ‘रूल’ की कहानी कहने वाली है। इस बीच ‘ट्रैक टॉलीवुड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने KGF 2 और RRR के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए प्री-रिलीज कमाई में नया इतिहास रचा है।

570 करोड़ रुपये में बिके हैं ‘पुष्‍पा 2’ के थ‍िएटर राइट्स! – (Pushpa 2)

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘पुष्‍पा 2’ के हिंदी डब वर्जन के लिए कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये डील हुई है। इस बारे में हमने भी पहले खबर दी थी कि रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने उत्तर भारत में फिल्‍म के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए यह डील की है। जबकि नई रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्ष‍िण भारत में डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए 270 करोड़ रुपये में थिएटर राइट्स बिके हैं। जबकि विदेशी बाजार में भी 100 करोड़ या उससे अधिक में थ‍िएटर्स राइट्स की डील पक्‍की हुई है। यानी फिल्‍म ने थ‍िएटर में रिलीज के लिए हुए डील्‍स से ही 570 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

OTT के लिए 275Cr और ऑडियो-सैटेलाइट के लिए 450Cr की डील – (Pushpa 2)

इसके अलावा OTT पर रिलीज के लिए ‘नेटफ्लिक्स’ ने भी कथित तौर पर ‘पुष्पा 2‘ के स्ट्रीमिंग राइट्स 275 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। यह किसी भी साउथ इंडियन फिल्‍म के लिए अब तक की सबसे बड़ी राश‍ि है। साथ ही पिछली बार फिल्‍म के सुपरहिट गानों को देखते हुए इस बार ऑडियो राइट्स भी ऊंचे दाम में बिके हैं। टीवी पर फिल्‍म की रिलीज के लिए सैटेलाइट राइट्स से करोड़ों की डील हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो और सैटेलाइट्स राइट्स की डील से मेकर्स ने 450 करोड़ रुपये की कमाई की है।

रिलीज से पहले ‘पुष्‍पा 2’ ने कमा लिए 1295 करोड़ रुपये! – (Pushpa 2)

Pushpa 2
Pushpa 2

इस तरह यदि प्री-रिलीज कमाई के इन सारे आंकड़ों को मिला दें तो यह 1295 करोड़ रुपये है। जाहिर तौर पर यह अब तक रिलीज किसी भी फिल्‍म के मुकाबले एक नया रिकॉर्ड है। जिस तरह ‘पुष्‍पा 2’ को लेकर बाजार का माहौल है, फैंस की जिस तरह की दीवानगी देखी जा रही है, यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 15 अगस्त 2024 को जब बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज होगी तो छप्‍परफाड़ कमाई करेगी।

‘पुष्पा 2’ में क्या खास? – (Pushpa 2)

गौरतलब हो कि सात अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले ‘पुष्पा 2’ का टीजर आउट हुआ। सुकुमार की इस मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर ‘पुष्पा कहां है?’ के टाइटल के साथ शुरू होता है। टीजर की शुरुआत में नजर आया कि हर जगह पुष्पा की तलाश होती है। इतना ही नहीं वीडियो को देख साफ हो गया कि ‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन का अलग और डबल रोमांचित करने वाला किरदार देखने को मिलेगा।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर बीते दिन रिलीज हुआ। अब फिल्म की कहानी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस पैन इंडिया मूवी का धमाकेदार टीजर बीते दिन आउट हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन फ्लावर के बजाए फायर लुक में धमाल मचाते नजर आए। वहीं, अब इस फिल्म की कहानी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस का बज हाई होना लाजमी है।

‘पुष्पा: द रूल’ की कहानी – (Pushpa 2)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पुष्पा: द रूल’ में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। पहले पार्ट में पुष्पा ने शेखावत को धमकी दी थी कि शरीर पर वर्दी तो होगी लेकिन उसकी कोई नहीं सुनेगा ना उसकी इज्जत करेगा। वहीं, इसके दूसरे पार्ट में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमें देखने को मिलेगा कि गांववालों का भला करने वाले पुष्पा को पुलिस के जरिए जेल में डाले जाने और फिर उस पर गोलियां बरसाए जाने पर खूब बवाल मचेगा। पूरा गांव पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। पुष्पा के लिए मोर्चा खोला जाएगा और चारों तरफ दंगे होंगे।

 

बता दें कि ‘पुष्पा: द रूल’ में भी अल्लू अर्जुन की रश्मिका मंदाना संग जोड़ी जमेगी। दूसरे पार्ट में ‘श्रीवल्ली’ एक बच्चे की मां बनेंगी। इतना ही नहीं पुष्पा अपने दम पर एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर लेगा, जिसके बाद चारों ओर उसके नाम की तूती बोलेगी। वहीं, जॉली रेड्डी जो पहले पार्ट में लगभग मौत के मुंह में पहुंच गया था, पूरी फुर्ती के साथ वापसी करेगा। इस मूवी में शीनू की पत्नी दक्षायनी उर्फ अनसुय्या भारद्वाज भी अपना दमखम दिखाएंगी।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Pushpa 2” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे ।

ऐसे ही  अपडेट न्यूज देखने के लिए इंस्टाग्राम चैनल  24NewsMasala को फॉलो करना ना भूले ।

यह भी पढे : Bitcoin Halving-2024: क्या होता है बिटकॉइन हाविंग? 2024 में क्या होगा इसका क्रिप्टो मार्केट पर असर?

Share This Article
2 Comments