Bihar
Bihar:सारण के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप है और उसने Youtube देखकर ऑपरेशन किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिहार के सारण जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप था. उसने यूट्यूब देखकर लड़के पेट का ऑपरेशन कर दिया. घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यूट्यूब देख कर ऑपरेशन करने का आरोप
Bihar:इस संबंध में मृतक के दादा प्रहलाद प्रसाद साह ने बताया कि उसके पोते को पेट में दर्द की शिकायत थी. उसको इलाज के लिए उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने मोबाइल में यूट्यूब पर देख-देखकर ऑपरेशन किया ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए बच्चे को पटना भेज दिया, लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई. परिजन साफ-साफ बोले कि ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टर बार-बार मोबाइल में यूट्यूब को खोलकर देख रहा था. मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस छानबीन में जुट गई है.
डॉक्टर्स ने बताई थी पथरी
Bihar:जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर नर्सिंग होम के उन कथित फर्जी डॉक्टरों ने बच्चे को पथरी की शिकायत बताई थी। बाद उन्होंने पित्ताशय में से पथरी को निकालने की बात कहकर ऑपरेशन कर दिया, लेकिन ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद वह डॉक्टर्स क्लीनिक बंद करके फरार है।
सर्जरी के लिए हमसे इजाजत भी नहीं ली : मृतक के दादा
Bihar:गोलू के दादा प्रह्लाद प्रसाद ने कहा, ‘चिकित्सक ने मुझे डीजल लाने के लिए भेजा था, जबकि मेरी पत्नी वहीं रही। जब मैं वापस आया, तो देखा कि पुरी यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर मेरे पोते का ऑपरेशन कर रहा था। उसने पित्ताशय से पथरी निकालने की सर्जरी के लिए हमसे इजाजत भी नहीं ली थी। उन्होंने (क्लीनिक प्रबंधन ने) गोलू को पटना ले जाने का फैसला किया…और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।’
प्रसाद ने कहा, ‘शुक्रवार को निजी क्लीनिक में सर्जरी के बाद गोलू का दर्द बढ़ गया। जब गोलू की हालत बिगड़ने लगी तो पुरी ने एंबुलेंस बुलाई और पटना के लिए रवाना हो गए, लेकिन सात सितंबर को रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुरी ने गोलू के शव और मेरी पत्नी को रास्ते में सड़क पर ही छोड़ दिया और भाग गया। मेरी पत्नी शव को वापस लेकर आई।’
उन्होंने आरोप लगाया कि पुरी एक झोलाछाप है। परिवार ने सात सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
Bihar:घटना को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिला पुलिस उसके क्लीनिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में है। जिला पुलिस ने ऐसे क्लीनिक की पहचान करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।’
इंटरनल ब्लीडिंग से हुई मौत
गोलू के पोस्टमॉर्टम में शामिल एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोलू की गॉल ब्लैडर के पास की एक नस कट गई थी। उसमें गलत तरीके से टांके लगाए गए, जिससे वो लंग्स में सट गए। इससे इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी, जिसके कारण लड़के की मौत हो गई।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Bihar: बिहार में झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर किया पथरी का ऑपरेशन, 15 साल के बच्चे की हुई मौत”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे