SBI New FASTag : SBI ने FASTag के नए डिजाइन को किया लॉन्च, कम होगा ट्रेवल टाइम,चेक करें पूरी डिटेल

Nirali Vaghasiya
6 Min Read
SBI New FASTag

SBI New FASTag

SBI New FASTag:एडवांस्ड FASTag डिज़ाइन वाहन की पहचान और टोल कलेक्शन क्षमता को बढ़ाता है, जिसका उद्देश्य यात्रा के समय को कम करना है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने FASTag के लिए एक नया डिजाइन लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा के समय को कम करना है। 30 अगस्त 2024 को SBI ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि बैंक ने वाहन श्रेणी (VC-04) सीरीज में SBI FASTag के लिए एक नया डिजाइन पेश किया है। एडवांस्ड FASTag डिजाइन वाहन की पहचान और टोल कलेक्शन क्षमता को बढ़ाता है, जिसका उद्देश्य यात्रा के समय को कम करना है।

इसका उपयोग कौन कर सकता है?

SBI New FASTag
SBI New FASTag

SBI New FASTag:एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह नया FASTag डिजाइन वाहन क्लास-4 यानी कार, जीप, वैन आदि के लिए लॉन्च किया जा रहा है। SBI ने कहा, “नया FASTag डिजाइन वाहन क्लास -4 (कार, जीप) के लिए लॉन्च किया गया है। ये टोल प्लाजा ऑपरेटरों को गलत जारी करने में आसानी से पहचानने में मदद करेगा। वर्तमान में वीसी 4 टैग के वाहनों (ट्रक, आदि) पर लगाए जा रहे हैं, जिससे टोल प्लाजा मालिकों को आय का नुकसान होता है।” एसबीआई ने कहा कि यह फास्टैग 30 अगस्त 2024 से उपलब्ध है।

SBI FASTag का यह नया डिज़ाइन कैसे मदद कर सकता है?

SBI New FASTag
SBI New FASTag

SBI New FASTag:एसबीआई फास्टैग के इस नए डिजाइन से वाहनों की कैटेगरी की आसानी से पहचान हो सकेगी और टोल कर्मचारियों को गलत श्रेणी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। एसबीआई ने कहा, “इसके अतिरिक्त यह इकोसिस्टम को गलत चार्जबैक मामलों को कम करने और सही टोल शुल्क की वसूली करके सरकार के लिए आय बढ़ाने में मदद करेगा। इस नए डिजाइन से टोल कर्मचारी गलत कैटेगरी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। यह परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों के बीच सही कैटेगरी का फास्टैग खरीदने की आदत भी बनेगी

आय बढ़ाने में मिलेगी मदद

SBI ने नया FASTag इकोसिस्टम को गलत चार्ज बैक मामलों को कम करने और सही टोल शुल्क की वसूली करके सरकार के लिए आय बढ़ाने में भी मदद करेगा। इस नए डिजाइन से टोल कर्मचारी गलत कैटेगरी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। यह परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों के बीच सही कैटेगरी का फास्टैग खरीदने की आदत भी बनेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रकों जैसे उच्च श्रेणी के वाहनों पर VC-04 टैग के इस्तेमाल की समस्या को दूर करने के लिए नया FASTag डिजाइन करके बाजार में उतारा गया है। SBI के अनुसार नए डिजाइन किए गए FASTag से टोल कर्मचारियों के लिए वाहन की सही कैटेगरी को जल्दी से पहचानने में आसानी होगी, जिससे वे गलत टैग का उपयोग करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने मदद मिलेगी।

एसबीआई ने अन्य चीजें भी की लॉन्च

SBI New FASTag
SBI New FASTag

SBI New FASTag:एसबीआई ने भारत का पहला एमटीएस कार्ड – एमटीएस रुपे एनसीएमसी प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया है। एसबीआई ने कहा, “एमटीएस रुपे एनसीएमसी प्रीपेड कार्ड को मेट्रो रेल, बसों, फेरी, टोल और पार्किंग सहित सभी NCMC-Enabled Transit Projects के लिए एक निर्बाध, ऑफ़लाइन भुगतान समाधान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।”

पिछले महीने फास्टैग से जुड़े नए नियम हुए लागू

बता दें कि अभी पिछले महीने ही 1 अगस्त से फास्टैग से जुड़े नए नियम भी लागू हुए हैं। अब कार लेने के 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके बाद भी 30 दिन का अतिरिक्त वक्त भी मिलेगा। वहीं अगर तब भी गाड़ी का नंबर अपडेट नहीं हुआ तो फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

तुरंत कार्रवाई करने में आसानी

SBI New FASTag
SBI New FASTag

SBI New FASTag:वर्तमान में VC 4 टैग के वाहनों (ट्रक) पर लगाए जा रहे हैं, जिससे टोल प्लाजा मालिकों को आय का काफी नुकसान होता है। SBI ने बताया कि ये नया फास्टैग 30 अगस्त 2024 से उपलब्ध हो चुका है। इस नए फास्टैग के इस नए डिजाइन से वाहनों की कैटेगरी की आसानी से पहचाना जा सकेगा। इतना ही नहीं टोल कर्मचारियों को गलत श्रेणी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने में आसानी होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “SBI New FASTag : SBI ने FASTag के नए डिजाइन को किया लॉन्च, कम होगा ट्रेवल टाइम,चेक करें पूरी डिटेल” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Ayodhya Ram Mandir Darshan: अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान, यहां जानें दर्शन का समय और नियम

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *