Deepika Padukone
Deepika Padukone :एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। वैसे इन दिनों ये गॉर्जियस अभिनेत्री अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में है। दीपिका की डिलीवरी डेट नजदीक है। सिंघम अगेन की एक्ट्रेस कब मां बनेंगी और वह कब तक काम नहीं करेंगी इसकी जानकारी सामने आ गई है।
नजदीक है दीपिका की प्रेंग्नेंसी
दीपिका पादुकोण के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखता है। एक्ट्रेस के कुछ मैटरनिटी फोटोशूट भी सामने आए हैं, जिसमें उनकी खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी। कपल के साथ-साथ उनके फैंस को भी इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि कब दीपिका का बच्चा इस दुनिया में आएगा। वहीं, अब एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट की जानकारी सामने आई है।
ये है दीपिका की डिलीवरी डेट
दीपिका और रणवीर अपने बच्चे के अराइवल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने बच्चे के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो साउथ बॉम्बे में स्थित एक हॉस्पिटल में 28 सितंबर को बच्चा डिलीवर करेंगी। हाल फिलहाल में दीपिका हर वो पल एन्जॉय कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने काम से ब्रेक लिया है।
इसके अलावा दीपिका की मैटरनिटी लीव की बात करें, तो एक्ट्रेस मार्च, 2025 तक ब्रेक पर रहेंगी। दीपिका ने काफी पहले ही इस ब्रेक के लिए अप्लाई कर लिया था, मगर इस दौरान वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी की।
मैटरनिटी लीव
इतना ही नहीं, दीपिका बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद काम पर वापस नहीं लौटने वाली हैं। वह बच्चे को कुछ महीने तक अपना पूरा समय देंगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है अगले साल मार्च तक वह मैटरनिटी लीव पर हैं और उसके बाद ही फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी। दीपिका कल्कि फिल्म की शूटिंग करेंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास सरीखे जाने पहचाने नाम हैं। कल्कि-2 को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शुरुआत जनवरी-फरवरी, 2025 से हो सकती है।
नए घर में होंगे शिफ्ट
बच्चे को जन्म देने के बीच दीपिका और रणवीर एक नए घर में भी शिफ्ट होने वाले हैं। दरअसल, उनका नया घर मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित सी फेसिंग वाला क्वाड्राप्लेक्स है, जो शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत के करीब है। यह 11,266 वर्ग फीट के इंटरनल स्पेस और एक्स्ट्रा 1,300 वर्ग फीट की छत वाली जगह में फैला हुआ है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है, जबकि यह 16-19वीं मंजिल के बीच में हैं। कपल ने साल 2021 में भी अलीबाग में एक बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये थी।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Deepika Padukone:2025 तक मैटर्निटी लीव पर होंगी Deepika Padukone! एक्ट्रेस इसी महीने बनेंगी मां, डिलीवरी डेट का हुआ खुलासा”बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Munjya OTT release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी ‘मुंज्या’!