Brazil Plane Crash: 62 लोगों को ले जा रहा विमान कैसे हुआ क्रैश? जानिए पूरी खबर

Nirali Vaghasiya
5 Min Read
Brazil Plane Crash

Brazil Plane Crash

Brazil Plane Crash : ब्राज़ील की राजधानी साओ पाउलो में एक विमान हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है. विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे. इन सभी की मौत हो गई है.

Brazil Plane Crash
Brazil Plane Crash

ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा देखने को मिला है। यहां साओ पाउलो के बाहरी इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 62 लोग सवार थे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबित ब्राजील की नागरिक सुरक्षा ने इसकी पुष्टि की है। यह भी कहा जा रहा है कि विमान क्रैश होने के कारण कई घरों को नुकसान हुआ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा।

रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन

Brazil Plane Crash
Brazil Plane Crash

Brazil Plane Crash जिस जगह प्लेन गिरा है वह एक रिहायशी इलाका लग रहा है। प्लेन एक पेड़ के करीब गिरा। प्लेन के गिरते ही वहां भी आग लग गई है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यह एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियास की ओर से संचालित किया जा रहा ATR-72 प्लेन था। यह विमान पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुल्होस जा रहा था। साओ पाउलो फायर ब्रिगेड ने सोशल मीडिया पर विमान हादसे की पुष्टि की। साथ ही कहा कि उसने सात दल दुर्घटना वाली जगह पर भेजे हैं।

दो मिनट में 4000 फीट नीचे आया प्लेन

Brazil Plane Crash
Brazil Plane Crash

Brazil Plane Crash फ्लाइट रडार वेबसाइट के मुताबिक विमान 17000 फुट की उंचाई पर था। दो मिनट के अंदर यह 4000 फुट नीचे गिरा और इसके बाद उसका जीपीएस सिग्नल नक्शे पर नहीं दिखाई दिया। कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं। उनमें आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा है और इसके करीब में ही एक घर है। एक अन्य वीडियो में दुर्घटना वाली जगह पर शवों को देखा जा सकता है।

नेपाल में हुआ था इससे पहले इतनी खतरनाक घटना

Brazil Plane Crash यह जनवरी 2023 के बाद से सबसे घातक विमान दुर्घटना थी, जब नेपाल में यति एयरलाइंस के विमान में सवार 72 लोगों की मौत हो गई थी, जो लैंडिंग के दौरान रुक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह विमान भी एटीआर 72 था, और अंतिम रिपोर्ट में पायलट की गलती को दोषी ठहराया गया था.

Brazil Plane Crash
Brazil Plane Crash

सोशल मीडिया पर असिस का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पूरी घटना के बारे में बता रहा है. असिस ने आउटलेट को बताया कि जब वह हवाईअड्डे पर पहुंचा तो बोर्डिंग अनाउंसमेंट का इंतजार करता रहा, लेकिन उसे कोई अनाउंसमेंट सुनाई नहीं दिया। बाद में, उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ी हुई है. वह दौड़कर बोर्डिंग गेट पर पहुंचा तो मालूम हुआ बोर्डिंग थोड़ा पहले हो चुकी है. यहां क्रू से बहस झगड़ा सब हुआ और फ्लाइट भी छूट गई लेकिन कुछ ही देर में प्लेन क्रैश की खबर सुनकर वह हिल गया.

एसिस ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि अब वह उस शख्स के आभारी हैं जिसने उन्हें जाने से रोका था. बता दें कि असिस अकेले नहीं है जिनकी फ्लाइट मिस हुई थी बल्कि एक अन्य यात्री ने भी यही गलती से फ्लाइट मिस कर दी थी। यात्री ने आउटलेट से कहा, भगवान का शुक्र है कि हम उस विमान में नहीं चढ़े। क्या पता था कि यह होने वाला है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Brazil Plane Crash: 62 लोगों को ले जा रहा विमान कैसे हुआ क्रैश? जानिए पूरी खबर “बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं की कितनी तादाद, क्यों लगातार खराब हो रही उनकी स्थिति

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *