Paris Olympics Opening
Paris Olympics Opening:पेरिस ओलंपिक की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। सीन नदी के किनारे उद्घाटन समारोह के साथ ही खेल के इस महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। भारत की ओर से दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ध्वजवाहक थे जिनकी अगुआई में भारतीय दल ने इस समारोह में हिस्सा लिया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में ओपनिंग सेरेमनी में 129 सालों के खेलों के इस महाकुंभ में पहली बार नाव पर राष्ट्रों की परेड का आयोजन कराया गया। फ्रांस की राजधानी में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कुल 206 देश के 10500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के कुल 117 एथलीट्स का दल शामिल है। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीस देश के एथलीट्स आए। राष्ट्रों की ये परेड करीब 6 किलोमीटर की थी।
सारे एथलीट्स सीन नदी पर नावों के सहारे शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन पहुंचेंगे जहां ओपनिंग सेरेमनी का फाइनल शो के लिए पहुंचे। वहीं भारत का ओलंपिक दल 84वें नंबर पर इस परेड में एंटर किया। भारतीय ओलंपिक दल के फ्लैग बियरर स्टार शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल थे। वहीं राष्ट्रों की परेड में आखिर में फ्रांस का दल आया।
मैक्रों ने ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा की – (Paris Olympics Opening)
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत रंगारंगा कार्यक्रम के साथ हुई। सीन नदी के किनारे आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में भारत सहित इसमें भाग लेने वाले सभी देशों ने बोट परेड के जरिए हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के अंत में आईओसी प्रमुथ थॉमस बाक ने लोगों को संबोधित किया, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की।
भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने किया। ये दोनों खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे। कार्यक्रम के दौरान लेडी गागा सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों ने प्रस्तुति पेश की और दर्शकों का मनोरंजन किया। आज से स्पर्धाएं शुरू हो जाएंगी और भारत शुरुआती दिन सात स्पर्धा में चुनौती पेश करने उतरेगा।
सीन नदी के किनारे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन – (Paris Olympics Opening)
बोट परेड समाप्त होने के बाद सीन नदी के किनारे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमे संगीत और नृत्य की प्रस्तुति के बाद कलाकार विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे हैं।
भारतीय दल भी नाव पर सवार होकर निकले राष्ट्रों की परेड में – (Paris Olympics Opening)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल भी नाव में सवार होकर निकले जिसमें स्टार टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जहां महिला ध्वजवाहक थी तो वहीं पुरुष ध्वजवाहक में शरत कमल दिखाई दिए। इसके अलावा शेफ डी मिशन गगन नारंग और मनिका बत्रा भी शामिल थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं – (Paris Olympics Opening)
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर खिलाड़ी भारत का गौरव है। वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें।
पेरिस ओलंपिक में ओपनिंग सेरेमनी का हुआ अंत – (Paris Olympics Opening)
पेरिस ओलंपिक में 2024 में राष्ट्रों की परेड के बाद ओपनिंग सेरेमनी का ओलंपिक क्वालड्रान को जलाने के साथ अंत हो गया। अब 27 जुलाई से इवेंट्स का आगाज हो जाएगा जिसमें 206 देशों के 10500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। 33वें ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें भारत के 117 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Paris Olympics Opening:पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में लहराया तिरंगा, पीवी सिंधु-शरत कमल ने की भारतीय टीम की अगुवाई” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Ankita Bhagat : एक दूध वाले की बेटी से ओलंपिक तक का सफर 2024