Bajaj CNG Bike Launched: बजाज ऑटो लाई दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल, कितनी रखी है कीमत

Nirali Vaghasiya
5 Min Read
Bajaj CNG Bike Launched

Bajaj CNG Bike Launched

Bajaj CNG Bike Launched:देश में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर शिफ्ट होना अभी भी दूर की बात है। ऐसे में सीएनजी बाइक एक सही वैकल्पिक समाधान हो सकती है। बजाज इस अवसर का लाभ उठाने वाली पहली कंपनी होगी। बजाज ऑटो का दावा है कि नई सीएनजी बाइक, ऑपरेटिंग और फ्यूल कॉस्ट में 50-65 प्रतिशत तक की कटौती करने में सक्षम होगी

Bajaj CNG Bike Launched:बजाज ऑटो 5 जुलाई 2024 को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है. फिलहाल कंपनी ने देश में लॉन्च से पहले अपनी आगामी CNG बाइक का नया टीज़र जारी किया है.

Bajaj CNG Bike Launched
Bajaj CNG Bike Launched

इस अपकमिंग CNG बाइक में ADV से इंस्पायर्ड डिजाइन है जो उस स्पेसिफिक ऑडियंस को अपील करता है. बजाज का लक्ष्य एक वर्सेटाइल प्रोडक्ट बनाना है जो प्रीमियम 125 सीसी मोटरसाइकिल पेश करके अलग-अलग ग्रुप्स को अपील कर सके.

स्पाई शॉट्स जो सामने आई हैं उनमें एक छोटा सा फ्यूल टैंक दिख रहा है जो लगभग 5 लीटर पेट्रोल रखने में सक्षम है और बाइक के व्हीलबेस पर एक लंबी सीट है, जिसके नीचे सीएनजी टैंक रखा गया है. सीएनजी और पेट्रोल ईंधन की कंबाइंड कैपेसिटी ट्रेडिशनल 125 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिलों के समान टैंक रेंज होनी चाहिए.

Bajaj CNG Bike Launched:बजाज सीएनजी बाइक में सिल्वर रंग में हाइलाइट किए गए मस्कुलर टैंक श्राउड भी हैं, जो हेडलाइट हाउसिंग तक फैले हुए हैं यहां. गोल हेडलाइट एक क्लासिक टच देता है, जबकि हैंडलबार ब्रेसेस, नकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक कम्यूटर सेगमेंट में प्रीमियम फील देते हैं.

Bajaj CNG Bike Launched
Bajaj CNG Bike Launched

बाकी नोटेबल कंपोंनेंट्स में एक लार्ज साइड बॉडी पैनल, स्टाइलिश बेली पैन, स्प्लिट 5-स्पोक डिजाइन एलॉय व्हील्स, पीछे बैठने वालों के लिए फंक्शनल ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, ट्रेडिशनल आरएसयू टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर और मेगा कलर रेंज शामिल हैं.

बजाज द्वारा सीएनजी बाइक में 125 सीसी इंजन दिए जाने की संभावना है. हालांकि, पेट्रोल की तुलना में सीएनजी के लोवर परफॉर्मेंस के कारण, ये 100 सीसी इंजन के करीब परफॉर्म कर सकता है. साथ ही इसमें बेहतर माइलेज और लोवर रनिंग कॉस्ट देखने को मिल सकता है.

बजाज ने जारी किया टीजर

Bajaj CNG Bike Launched
Bajaj CNG Bike Launched

Bajaj CNG Bike Launched:कंपनी ने लॉन्च होने से पहले CNG डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका ऑफिसियल टीजर रीलीज किया है, जिसमें इसके डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में संकेत दिए गए हैं. माइक्रो ब्लागिंग साइट इंस्टाग्राम पर कंपनी ने एक पोस्ट शेयर कर कहा, “5 जुलाई 2024 को दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल के अनावरण का गवाह बनें,” इसके बाद हैशटैग पहली सीएनजी बाइक लिखा है.

125 सीसी रहने की उम्मीद

Bajaj CNG Bike Launched:सामने आए स्पाई शाट्स के मुताबिक, दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में छोटा सा फ्यूल टैंक दिखाई दे रहा है, जो करीब 5 या 7 लीटर ईधन धमता हो सकता है. कंपनी इसके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि यह मोटरसाइकिल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में कदम रखेगी. इसके अलावा इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलेंगे. मोटरसाइकिल के 100 से 125 सीसी के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे राइडर को शानदार माइलेज और आरामदायक राइड का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

ऐसा है डिजाइन

Bajaj CNG Bike Launched
World’s First CNG Bike

Bajaj CNG Bike Launched:डिज़ाइन तत्वों की बात करें तो, स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि यह एक बोल्ड स्टांस दिखाएगा, जिसमें दोनों तरफ एलईडी ट्रीटमेंट होगा. इस मॉडल में मैट फ़िनिश एग्जॉस्ट के साथ स्टाइलिश एलॉय व्हील दिए जाने की उम्मीद है. इस सेगमेंट में इसे सुरक्षित बनाने के लिए इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक होंगे.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “World’s First CNG Bike: बजाज ऑटो ने रिलीज किया टीजर, 5 जुलाई को होगी लॉन्च” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे

यह भी पढे : Tata Curvv Launch Date, Expected Price, interiors, Design, Features and more details

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *