NoiseFit Origin Price in India
NoiseFit Origin Price in India: अगर आप भी एक नई स्मार्टवॉच लेने का सोच रहे हो और आपका बजट अन्डर Rs10,000 का है,तो आज हम आपके लिए Noise कंपनी की तरफ से आने वाली NoiseFit Origin स्मार्टवॉच लेकर आए है, जो आपके बजट मे आएंगी। इस स्मार्टवॉच मे कंपनी दावा करती है की यह 7 दिन का बैटरी बैकअप देगी।
इसमे एक गोलाकार डायल, एक मेटैलीक केस और एक घूमने वाला क्राउन है। इसमे साइड मे एक बटन भी है जिसे कई फंक्शन करने के लिए सेट किया जा सकता है। स्मार्टवॉच IP68- रेटेड है और 3 ATM तक वॉटर रेजिस्टेंस का वादा करती है। हमारे पास सिलिकॉन स्ट्रैप ववेरियंट है, जो काफी आराम दायक लगता है। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको NoiseFit Origin Price in India के बारे मे बताने वाले है….
Specification
NoiseFit Origin यह 3ATM तक वॉटर-रेसिस्टेंड है और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और वॉच फेस को सपोर्ट करता है। स्मार्टवॉच मे फास्ट चार्जिंग क्षमता भी है, जो इसे दैनिक गतिविधियों के लिए एक विश्वसनीय और सुविधाजनक साथी बनती है। उन्नत बायोट्रेकिंग सेंसर ह्रदय गति,नींद, रक्त ऑक्सीजन के स्तर, तनाव और महिला चक्रों की निगरानी करते है, जो एक व्यापक स्वास्थ्य अवलोकन प्रदान करते है।
अतिरिक्त सुविधाओ मे कॉल म्यूट करने और दूर से फ़ोटो कैप्चर करने के लिए सही है, त्वरित डेटा एक्सेस के लिए स्मार्ट विजेट और फोकस और निर्बाध आर्म बनाए रखने के लिए स्मार्ट DND और शेड्यूल्ड DND शामिल है।NoiseFit Origin छह रंगों मे उपलब्ध है।जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, मोजेक ब्लू, क्लासिक ब्लैक और क्लासिक ब्राउन। NoiseFit Origin Price in India के बारे मे जानने के लिए बने रहिए एण्ड तक.
Display
डिस्प्ले की बात करे तो NoiseFit Origin स्मार्टवॉच मे 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 466 x 466 है और ब्राइटनेस 600nits है। हालांकी, वॉच में ऑटों-ब्राइटनेस नहीं है, लेकिन यह आपको पांच ब्राइटनेस लेवल में से चुनने की सुविधा देता है।
Processor
NoiseFit Origin स्मार्टवॉच कंपनी के ने EN1 प्रोसेसर से लैस है जो अच्छा प्रदर्शन करता है। बहुत सी बजट स्मार्टवॉच के विपरीत, NoiseFit Origin मे कोई कमी नहीं है और इसए इस्तेमाल करना आसान लगता है।
स्मार्टवॉच कंपनी के नए नेबुला UI पर चलती है, जिसे इस्तेमाल करना अच्छा लगता है। UI अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है और यह क्लंकी नहीं लगता है। नोटिफिकेशन सेंटर पर कुछ काम करने की जरूरत है क्योंकि कई नोटिफिकेशन के कारण इसए इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Battery
बैटरी लाइफ की बात करे तो NoiseFit Origin एक अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। हालाकी, दावा किया जाता है की यह 7 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, लेकिन कुछ एक्टिविटी ट्रेकिंग के दौरान यह लगभग पांच दिन तक इस्तेमाल करने मे सक्षम है। हालाकी, यह आपके उपयोग के आधार पर अलग-अलग होगा।
Connectivity
Noise की लेटेस्ट स्मार्टवॉच Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी से भी लैस है और Blutooth कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसमे सहज जेस्चर भी है, जो यूजर को सिर्फ अपनी कलाई हिलाकर कॉल म्यूट करने की सुविधा देते हैं।
NoiseFit Origin Price in India
अब अगर बात करे NoiseFit Origin Price in India के बारे मे तो NoiseFit Origin को बाजार मे Rs6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच जैट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, मोजैक ब्लू, क्लासिक ब्लैक और क्लासिक ब्राउन जैसी कई कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को क्रोमो के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “NoiseFit Origin Price in India” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Monsoon Health Tips: मोनसून में इन फूड्स से बना लें दूरी, नहीं तो हो जाएंगे बीमार