Samsung Shortcut Sneaker
Samsung Shortcut Sneaker: Samsung ने अपने स्निकर्स को इंट्रोड्यूस किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते है।इन स्निकर्स की मदद से आप अपने फोन को कंट्रोल कर सकते है। इन्हे आपको अपने फोन से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अलग-अलग मूव करके अपने फोन को कंट्रोल कर पाएंगे। ये स्निकर्स लिमिटेड है। तो आइए जानते है Samsung Shortcut Sneaker के बारे में.
टेक्नॉलोजी की दुनिया मे हर दिन कुछ ना कुछ नया हो रहा है। खासकर कनेक्टेड डिवाइसेस का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। यानि ऐसे डिवाइसेस जो एक दूसरे से जुड़े हुए होते है। जैसे आपके ईयरबड्स और स्मार्टवॉच, जो फोन से जुड़े हुए होते है और फोन के कई फीचर्स को आप इनकी मदद से कंट्रोल कर सकते है।
इस क्रम मे अब एक और वियरेबल जुड़ गया है। सैमसंग ने ऐसे स्निकर्स लॉन्च किए है, जो आपके फोन से कनेक्टेड होंगे। इन स्निकर्स की मदद से आप स्मार्टफोन को कंट्रोल भी कर सकेंगे। तो आईए जानते है इस स्निकर्स के बारे में…
Samsung Shortcut Sneaker Design
सैमसंग शॉर्टकट स्नीकर्स का डिज़ाइन बेहद स्टाइलिश और आधुनिक है। इन्हें विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो फैशन और टेक्नोलॉजी दोनों को बराबर महत्व देते हैं। यह स्नीकर्स प्रीमियम मटीरियल से बने हैं, जो न केवल टिकाऊ हैं बल्कि पहनने में भी आरामदायक हैं।
सैमसंग स्निकर्स के फीचर्स
सैमसंग शॉर्टकट स्नीकर्स में कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं, जो इन्हें बाजार में उपलब्ध अन्य स्नीकर्स से अलग बनाते हैं।
1. कनेक्टिविटी: ये स्नीकर्स ब्लूटूथ के माध्यम से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होते हैं। इसके जरिए आप अपने फोन के नोटिफिकेशंस, कॉल अलर्ट्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सीधे अपने स्नीकर्स पर प्राप्त कर सकते हैं।
2. फिटनेस ट्रैकिंग: सैमसंग ने अपने स्नीकर्स में फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को भी शामिल किया है। ये स्नीकर्स आपकी स्टेप्स, कैलोरी बर्न और यहां तक कि आपकी नींद की गुणवत्ता को भी ट्रैक करते हैं।
3. वॉयस असिस्टेंट: इन स्नीकर्स में बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी है। आप केवल अपने स्नीकर्स से बात करके मौसम की जानकारी, रास्तों की दिशा या अन्य किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
4. जेस्चर कंट्रोल: सैमसंग शॉर्टकट स्नीकर्स में जेस्चर कंट्रोल का फीचर भी शामिल है। आप अपने पैरों के इशारों से म्यूजिक प्ले, पॉज या नेक्स्ट ट्रैक जैसे फंक्शन्स को नियंत्रित कर सकते हैं।
Samsung Shortcut Sneaker की विशेषतांए
शॉर्टकट स्निकर्स की खूबिया इसे ईर्षा के लायक बनाती है। अगर आप ऐसे स्मार्टफोन के मालिक है जो हमेशा हाथों मे मुक्त रहने के नए तरीके खोजते रहते है, तो जूते इसे एक नए स्तर पर ले जाते है। सैमसंग शॉर्टकट स्निकर पूरी तरह से आपकी हरकतों से नियंत्रित होता है।
जूतों के तलवों मे लगे मोशन सेंसर आपको फोन कॉल या ऑडियो प्ले जैसी पांच अलग-अलग क्रियाओ को कतारबद्ध करने की अनुमंती देते है। गैलेक्सी-ब्रांडेड जूते इस शुरुआती बैच से आगे कभी उपलब्ध होंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है।
कहां से खरीदे स्निकर्स?
Samsung के लिमिटेड एडीशन स्निकर्स सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी का कहना है की उन्होंने सिर्फ 6 यूनिट्स ही तैयार की है, जो नीदरलैंड मे उनके मेंबर्स पैन बेस के लिए है। फैंस इस कॉन्टेस्ट में Samsung मेम्बर्स ऐप के जरिए हिस्सा ले सकते है। 9 जुलाई तक इस कॉन्टेस्ट मे हिस्सा ले सकते है, 15 जुलाई का विनर की घोषणा होगी।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “Samsung Shortcut Sneaker” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये,और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24NewsMasala.com” से जुड़े रहे । ओर ऐसी अपडेट न्यूज देखने के लिए आप हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल 24NewsMasala को फॉलो करे
यह भी पढे : Poco F6 5G Vs Nothing Phone 2a: comparison of two smartphones full details