Iran-Israel War – ईरान – इजरायल धमाके
Iran-Israel War इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई! ईरान के इस्फहान में हुए कई धमाके
Iran-Israel war ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है। ईरान के एक शहर में कई धमाके होने का दावा किया गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि यह हमले इजरायल ने किए हैं। इससे पहले ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इसी बीच दुबई से जाने वाली कई फ्लाइट्स ने अपना रूट बदल लिया है।
Iran-Israel war: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान की एक समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि इस्फहान शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं।
कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग – (Iran-Israel War)
रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के आज सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए, इसके पीछे की वजह इस्फहान में हुए विस्फोट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर फिलहाल एयरलाइंस ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
ईरान ने एक्टिव कीं रक्षा बैटरियां – (Iran-Israel War)
इसी बीच ईरान की ओर से रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इस्फ़हान शहर के पास विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद आज सुबह हवाई रक्षा बैटरियां निकाल दी गई हैं। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं, लेकिन इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है।
लड़ाकू जेट, मिसाइलें और ड्रोन… ईरान और इज़रायल, किसमें कितना है दम? – (Iran-Israel War)
ईरान ने सीरिया की राजधानी दश्मिक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल (Israel Iran) पर जताया था, जिसके बाद से ईरान बदले की आग में जल रहा है, हालांकि इजरायल भी किसी से कम नहीं पड़ रहा है.
हालांकि इजरायल भी किसी से कम नहीं पड़ रहा है.इजरायल पर ईरान (Iran Israel) के 13 अप्रैल को किए गए पहले सीधे हमले ने उनकी एयर डिफेंस क्षमताओं पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया है, रॉयटर्स के मुताबिक, क्योंकि इज़रायली नेता तय करने में जुट गए हैं कि ईरान को इसका बढ़िया जवाब कैसे देना है.
ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम – (Iran-Israel War)
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज इन लंदन (IISS) के मुताबिक, ईरानी वायु सेना में 37,000 जवान हैं, लेकिन दशकों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने देश को नए और उच्च तकनीक वाले सैन्य उपकरणों से काफी हद तक दूर कर दिया है.
वायु सेना के पास सिर्फ कुछ ही दर्जन काम करने वाले स्ट्राइक विमान हैं, जिनमें 1979 की ईरानी क्रांति से पहले हासिल किए गए रूसी जेट और पुराने अमेरिकी मॉडल भी शामिल हैं.ISS ने बताया कि तेहरान के पास नौ एफ-4 और एफ-5 लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन, रूसी निर्मित सुखोई-24 जेट का एक स्क्वाड्रन और कुछ मिग-29, एफ7 और एफ14 विमान हैं.
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम – (Iran-Israel War)
इज़रायल के पास सैकड़ों अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई एडवांस वायु सेना के साथ ही F-15, F-16 और F-35 मल्टीपर्पस जेट लड़ाकू विमान हैं. उन्होंने इस हफ्ते ईरानी ड्रोन को मार गिराने का काम किया था.
वायु सेना के पास लंबी दूरी के बॉम्बर्स की कमी है. हालांकि पुनर्निर्मित बोइंग 707 का एक छोटा बेड़ा ईंधन भरने वाले टैंकरों के रूप में काम करता है, जो इसके लड़ाकू विमानों को पिनपॉइंट उड़ानों के लिए ईरान तक पहुंचने में सक्षम बना सकता है.
कहा जाता है कि इजरायल ने लंबी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें विकसित कर ली हैं, लेकिन न तो पुष्टि की गई है और न ही इससे इनकार किया गया है. साल 2018 में, तत्कालीन रक्षा मंत्री एविग्डोर लिबरमैन ने ऐलान किया था कि इजरायली सेना को एक नई “मिसाइल फोर्स” मिलेगी. हालांकि सेना ने यह नहीं बताया है कि वह प्लानिंग अब कहां है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय “24 News Masala.com” से जुड़े रहे.
ओर हमारी इस 24newsmasala इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को फॉलो करे ओर नई अपडेट जानते रहे .